उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : हाईकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद भी नहीं हुई सफाई

लखनऊ को स्वच्छ रखने के लिए हाईकोर्ट ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी. नगर निगम की लापरवाही के चलते राजधानी के कई इलाकों में सफाई नहीं हुई. पारा क्षेत्र के जलालपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

हाईकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद भी नहीं हुई सफाई.

By

Published : May 22, 2019, 5:31 AM IST

लखनऊ : राजधानी को स्वच्छ रखने के लिए हाई कोर्ट ने नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई थी. साथ ही 20 मई तक सफाई कराने का अल्टीमेटम भी दिया था. नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शहर के कई इलाकों में सफाई नहीं हुई. राजधानी के पारा क्षेत्र में न तो नालों की सफाई हुई और न ही कूड़ा उठाया गया.

हाईकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद भी नहीं हुई सफाई.

पारा क्षेत्र के जलालपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो क्षेत्र में कभी कोई अधिकारी आता है और न ही कभी सफाई होती है. जलालपुर स्थित सुलभ शौचालय के पास, संतोषी माता मंदिर और पानी की टंकी के पास भारी मात्रा में कूड़ा पड़ा हुआ है. इसकी सफाई के लिए कई बार स्थानीय पार्षद और अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. गंदगी और बदबू आने से यहां पर रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.

-स्थानीय, जलालपुर

नगर निगम की लापरवाही से सफाई नहीं कराई गई है. ठेकेदार ने यदि समय सीमा में सफाई नहीं कराई है तो उनकी एडवांस मनी जब्त होनी चाहिए.

- सुरेश श्रीवास्तव, विधायक, पश्चिम विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details