उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक - अब्बास अंसारी के घर से करोड़ों रुपये के अवैध हथियार बरामद

पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छापेमारी करते हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से करोड़ों रुपये के अवैध हथियार बरामद किए थे. इस मामले में 12 अक्टूबर को लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई थी. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक.

By

Published : Oct 19, 2019, 4:51 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाबी हलफनामा देने का कोर्ट ने आदेश दिया है. दरअसल अब्बास अंसारी के पास विदेशी असलहे बरामद होने का मामला सामने आया था.

जानें क्या था पूरा मामला-
लखनऊ क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर पर छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों रुपये के अवैध हथियार बरामद हुए थे. इस मामले में 12 अक्टूबर को लखनऊ में एफआइआर दर्ज की गई थी. जिसमें सुनवाई करते हुए अब हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी हत्याकांड: मेडिकल कॉलेज से भारी पुलिस बल के साथ निकाला गया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details