उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के लिए परिवहन की सुविधा पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब - हलफ़नामा

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of the High Court) ने प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में अभ्यर्थियों के परिवहन की सुविधा के मुद्दे पर दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार, यूपी राज्य परिवहन निगम, यूपीएसएसएससी से जवाब मांगा है. न्यायालय ने इन सभी को पांच सप्ताह में जवाबी हलफ़नामा पांच सप्ताह में दाखिल करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी 2023 को होगी.

म

By

Published : Nov 18, 2022, 8:22 PM IST

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of the High Court) ने प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में अभ्यर्थियों के परिवहन की सुविधा के मुद्दे पर दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार, यूपी राज्य परिवहन निगम, यूपीएसएसएससी से जवाब मांगा है. न्यायालय ने इन सभी को पांच सप्ताह में जवाबी हलफ़नामा पांच सप्ताह में दाखिल करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही न्यायालय ने रेलवे को भी मामले में जवाब देने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 जनवरी 2023 की तिथि नियत की है.

यह आदेश न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया (Justice Devendra Kumar Upadhyay and Justice Saurabh Lavania) की खंडपीठ ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव (Advocate Motilal Yadav) की याचिका पर पारित किया. याचिका में कहा गया है कि यूपीएसएसएससी द्वारा करवाई गई पीईटी परीक्षा में बड़ी संख्या ऐसे अभ्यर्थियों की रही जो यथोचित परिवहन व्यवस्था न होने के कारण परीक्षा में भाग नहीं ले सके.

याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने कहा कि राज्य सरकार और परिवहन निगम (State Government and Transport Corporation) बताए कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने की स्थिति में परिवहन के बाबत क्या कोई पॉलिसी बनाई गई है. न्यायालय ने रेलवे को भी आदेश दिया है कि उसने भी यदि ऐसी कोई पॉलिसी बनाई हो तो कोर्ट को अवगत कराएं. न्यायालय ने राज्य सरकार, परिवहन निगम, यूपीएसएसएससी तथा रेलवे को यह भी निर्देश दिया है कि यदि इस विषय पर उनके पास कोई सलाह हो तो उसे भी अपने जवाबी हलफनामे में उद्धत करें.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट की फटकार के बाद दुराचारी सिपाही गिरफ्तार, आरोपी दारोगा अब भी फरार, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details