लखनऊ:हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रियल इस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल में न्यायिक, प्रशासनिक व तकनीकी सदस्यों की अनुपलब्धता के कारण ट्रिब्यूनल के निष्क्रिय हो जाने पर गम्भीर चिंता जताई है. न्यायालय ने ट्रिब्यूनल के प्रशासनिक सदस्य के बेटे को कैंसर होने के कारण ट्रिब्यूनल की कार्यवाहियों में भाग न ले पाने पर टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति का कारण वास्तविक हो सकता है.
लेकिन, न्यायिक व्यवस्था एक सदस्य के व्यक्तिगत समस्याओं के कारण संकट में नहीं छोड़ी जा सकती. न्यायालय ने इन टिप्पणियों के साथ ही आदेश की प्रति इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष रखने का आदेश लखनऊ बेंच के वरिष्ठ निबंधक को दिया है. मुख्य न्यायमूर्ति ट्रिब्यूनल के लिए न्यायिक सदस्य के नाम की संस्तुति करने वाली कमेटी के चेयरमैन हैं.
यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने अल्फा कॉर्प डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया. सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पाया कि ट्रिब्यूनल में एक न्यायिक, एक प्रशासनिक व एक तकनीकी सदस्य की अनुपलब्धता के कारण यह काम नहीं कर रही है. सुनवाई के दौरान न्यायालय को बताया गया कि ट्रिब्यूनल के प्रशासनिक सदस्य के पुत्र के कैंसर से पीड़ित होने के कारण वह अपनी नियुक्ति के पश्चात एक दिन से अधिक काम ही नहीं कर सके.