उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी अधिकारियों के बीच फैले हैं शिक्षा माफिया: HC

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा है कि सरकारी अधिकारियों के बीच शिक्षा माफिया फैले हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 10:03 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा है कि एक सरकारी अधिकारी द्वारा अवैध तरीके से कमाए गए धन का पता लगाना और उसके खिलाफ कार्रवाई करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. न्यायालय ने यह भी कहा है कि शिक्षा माफिया सरकारी अधिकारियों के बीच ही हैं, उन पर लगाम लगाने की जरूरत है. न्यायालय ने आदेश की प्रति प्रमुख सचिव गृह को भेजने का आदेश देते हुए, उचित कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने अयोध्या मंडल के ज्वाइंट डायरेक्टर एजूकेशन अरविंद कुमार पांडेय के निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करते हुए पारित किया है.

याची ने अपने खिलाफ पारित 15 अप्रैल 2023 के निलंबन आदेश को चुनौती दी थी. याचिका का विरोध करते हुए राज्य सरकार के अधिवक्ता का तर्क था कि याची ने पहले तो प्रदेश के प्रबंधकीय कालेजों के प्रबंधन से मिलीभगत करके 122 शिक्षकों का विनियमितीकरण किया, इसके पश्चात 34 शिक्षकों के विनियमतीकरण को गलत तरीके से रद् कर दिया ताकि उन्हें अदालत से राहत मिल जाए.

कहा गया कि शिकायतें मिलने पर प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर याची को निलंबित कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. यह भी कहा गया कि याची ने ज्ञात स्त्रोतों से बहुत अधिक सम्पत्ति भी कमा रखी है जिसकी ओपन विजिलेंस जांच चल रही है, ऐसे में याची को कोई राहत नहीं दी जानी चाहिए. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि सरकारी तंत्र में भी माफिया घुसे हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, इन माफियाओं की वजह से स्कूल और कॉलेज लाभ कमाने के संस्थान बनाकर रह गए हैं.

ये भी पढ़ेंः 'आदिपुरुष' पर हाईकोर्ट की टिप्पणीः कुरान पर बनाइए डॉक्यूमेंट्री, फिर देखिए क्या होता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details