लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने करोड़ों के घोटाले के मामले में निरुद्ध आम्रपाली के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा की शार्ट टर्म जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अनिल कुमार शर्मा ने मेडिकल आधार पर शॉर्ट टर्म जमानत की मांग की थी.
यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने पारित किया. सुनवाई के दौरान जब न्यायालय ने अनिल कुमार शर्मा के वकील से पूछा क्या अभियुक्त अपना इलाज एम्स, नई दिल्ली के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम से कराना चाहता है, इस पर अभियुक्त के अधिवक्ता ने जवाब दिया कि उनका मुवक्किल दिल्ली की सेंट्रल जेल में मरना पसंद करेगा लेकिन एम्स में इलाज के लिए नहीं जाएगा.
इस पर न्यायालय ने यह कहते हुए, उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया कि अभियुक्त को उसकी मर्जी के प्राइेवट अस्पताल में इलाज की इजाजत नहीं दी जा सकती है जब उसका इलाज एम्स जैसे प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है.