लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जल विद्युत निगम में कथित वित्तीय अनियमितता की शिकायतों को लोकायुक्त के समक्ष उठाने के आदेश याची को दिये हैं. हालांकि न्यायालय ने मामले में फिलहाल सीबीआई जांच का आदेश देने से इंकार कर दिया है.
यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज जायसवाल और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने जल विद्युत निगम के पूर्व कर्मचारी नंद कुमार जायसवाल की जनहित याचिका पर दिया. याचिका में कहा गया था कि पिछले कुछ वर्षों से निगम में कुछ बड़े अधिकारियों की शह पर भारी पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आई है. याचिका में उक्त अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई थी.
पांच जनहित याचिकाएं दाखिल कर चुकी है याची