उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रियल स्टेट कारोबारी को अगवा करने के मामले में अतीक अहमद के गुर्गों को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार - kidnapping of real estate businessman

रियल स्टेट कारोबारी को अगवा कर जेल में मारने-पीटने के मामले में अतीक अहमद के गुर्गों को जमानत देने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है.

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच

By

Published : Nov 9, 2022, 9:18 PM IST

लखनऊ:हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रियल स्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल ले जाने, मारने-पीटने व विभिन्न दस्तावेजों पर जबरन दस्तखत करा लेने के मामले में सपा के पूर्व सांसद अतीक अहमद(Former MP Atiq Ahmed) के तीन गुर्गों जफरुल्लाह, जकी अहमद व मोहम्मद फारुख की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही न्यायालय ने मामले का ट्रायल एक वर्ष में पूरा करने का आदेश भी कोर्ट को दिया है.


यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने जफरुल्लाह, जकी अहमद व मोहम्मद फारुख की ओर से दाखिल अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया. अभियुक्तों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एचजीएस परिहार ने दलील दी कि वादी ने लगातार अपने बयानों में सुधार किया है. लिहाजा उसके बयानों में विरोधाभास है. वहीं, सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध करते हुए कहा गया कि अतीक अहमद समेत इस घटना में शामिल सभी अभियुक्त खतरनाक अपराधी हैं. जिनकी वजह से तमाम गवाहों को विटनेस प्रोटेक्शन प्रोग्राम(Witness Protection Program) के तहत रखा गया है. मामले की गम्भीरता को ही देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई को मामले की विवेचना का आदेश दिया था.

मामला 29 दिसंबर, 2018 को रियल स्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके मुताबिक देवरिया जेल में निरुद्ध अतीक ने अपने गुर्गो के जरिए गोमती नगर से उसका अपहरण करा लिया. तंमचे के बल पर उसे देवरिया जेल ले जाया गया. जहां अतीक ने उसे एक सादे स्टाम्प पेपर पर दस्तखत करने को कहा, उसने इंकार कर दिया. इस पर अतीक ने अपने बेटे उमर तथा गुर्गे गुफरान, फारुख, गुलाम व इरफान के साथ मिलकर उसे तंमचे व लोहे की राड से बेतहाशा पीटा. उसके बेसुध होते ही स्टाम्प पेपर पर दस्तखत बनवा लिए और करीब 45 करोड़ की सम्पति अपने नाम करा ली. अतीक के गुर्गों ने उसकी एसयूवी गाड़ी भी लूट ली.

यह भी पढ़ें:जानिए अतीक अहमद को क्यों नहीं लाया जा रहा यूपी, साढ़े तीन साल से गुजरात जेल में है बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details