उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड को फर्जी मुकदमे में फंसाना पड़ा भारी, हरदोई डीएम और एसपी को दो लाख मुआवजा देने का आदेश - होमगार्ड फर्जी मुकदमा

होमगार्ड को फर्जी मुकदमे में फंसाना (Home Guard in false case) जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भारी पड़ गया. हाईकोर्ट ने होमगार्ड के खिलाफ दाखिल आपराधिक मुकदमे को खारिज कर दिया है. साथ ही दो लाख रुपये होमगार्ड (compensation to homgaurd) को मुआवजा देने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
होमगार्ड फर्जी मुकदमा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 10:22 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 6:14 AM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक होमगार्ड को फर्जी मुकदमे में फंसाने के मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए उसे दो लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश हरदोई के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिया है. इसी के साथ न्यायालय ने होमगार्ड के खिलाफ चल रहे मुकदमे को भी खारिज कर दिया है. न्यायालय ने अपनी टिप्पणी में कहा कि यह मामला किसी को झूठा फंसाए जाने का श्रेष्ठ उदाहरण है.

यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव सिंह की एकल पीठ ने होमगार्ड राम गोपाल गुप्ता की याचिका पर पारित किया. याची पर आरोप था कि वह लोनार थानांतर्गत नो एंट्री प्वाइंट पर तैनात था. इस दौरान उसने ट्रक चालकों से अवैध उगाही की. जिसका वीडियो वायरल होने पर इलाके के सब इंस्पेक्टर ऋषि कपूर ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से तीस रुपये बरामद किए. याची की ओर से दलील दी गई कि उसके खिलाफ दर्ज यह एक ऐसा अनूठा केस है, जिसमें पीड़ित का कोई पता नहीं है. विवेचना के दौरान अवैध धन उगाही का कोई भी पीड़ित नहीं मिला, जिसने याची द्वारा पैसा लेने की पुष्टि की हो.

इसे भी पढ़े-एचआईवी पीड़ित अध्यापक को हाई कोर्ट से मिली राहत, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को लेकर सचिव को निर्देश

यह भी दलील दी गई कि जिस कथित वायरल वीडियो के आधार पर वर्तमान मामला याची के विरुद्ध चलाया गया, उसे केस डायरी का हिस्सा नहीं बनाया गया है. रिकॉर्ड पर कथित वीडियो कहीं नहीं है. वहीं, न्यायालय के आदेश पर हाजिर हुए सीओ, हरपालपुर, हरदोई विनोड कुमार दूबे ने सफाई दी कि विवेचना के दौरान कोई पीड़ित नहीं मिला. तब विवेचनाधिकारी ने वादी सब इंस्पेक्टर के बयान और याची की बयान के आधार पर आरोप पत्र दाखिल कर दिया.

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि प्रस्तुत मामले में न तो कोई पीड़ित है और न ही कथित वीडियो अथवा फोटोग्राफ, सिर्फ कल्पना के आधार पर किसी के खिलाफ अभियोजन नहीं चलाया जा सकता. न्यायालय ने आगे कहा कि आरोप पत्र को बहुत ही लापरवाही से दाखिल भी कर दिया गया.

यह भी पढ़े-चार साल की बच्ची से रेप, फिर गला दबाकर हत्या, कोर्ट ने दरिंदे को सुनाई फांसी की सजा

Last Updated : Jan 3, 2024, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details