उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्चुअल सुनवाई में वकील के साथ नंगे बदन दिखा शख्स, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी - हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई से पक्षकारों को तो जरूर सहूलियत हुई है, लेकिन कुछ मामलों में वकीलों का व्यवहार जज साहब को असहज कर रहा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वर्चुअल सुनवाई के दौरान वकील के साथ एक शख्स नंगे बदन दिखा, जिसको लेकर हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई.

high court lucknow bench
high court lucknow bench

By

Published : Jul 9, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 10:15 PM IST

लखनऊ:इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक मामले की वर्चुअल सुनवाई के दौरान अजीब स्थिति पैदा हो गई. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये हो रही सुनवाई में स्क्रीन पर वकील के साथ बिना शर्ट के एक नंगे शरीर का आदमी दिखने लगा. न्यायालय ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर की. हालांकि वकील द्वारा माफी मांगने के बाद न्यायालय ने उन्हें चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह वाक्या न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की एकल पीठ के समक्ष एक द्वितीय अपील मामले की सुनवाई के दौरान हुआ. मामले की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता उदय भान पांडेय के साथ एक व्यक्ति नंगे शरीर व बिना शर्ट के दिख रहा था. न्यायालय के निर्देश पर अधिवक्ता को तत्काल डिस्कनेक्ट हो जाने के लिए कहा गया. बावजूद इसके वह सुनवाई में बने रहे. न्यायालय ने कहा कि वर्चुअल सुनवाई के दौरान अधिवक्ता का यह आचरण और इतनी लापरवाही न सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि बहुत ही असभ्य और अभद्र है. ऐसे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें:-UPPCL PF घोटाला: तत्कालीन निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी की तीसरी जमानत अर्जी भी खारिज

न्यायालय ने ऐसे आचरण के लिए अधिवक्ता को जमकर फटकार लगाई. साथ ही यह चेतावनी भी दी कि वह भविष्य में वर्चुअल सुनवाई के दौरान उचित सावधानी बरतें व शालीनता व शिष्टता को बनाए रखें. न्यायालय ने कहा कि यह अधिवक्ता की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि जहां से वह वर्चुअल सुनवाई में पेश हो रहा है, वहां से कोई अनुचित तरीके से न दिखाई दे. न्यायालय ने यह चेतावनी देने के बाद मामले पर सुनवाई की.

Last Updated : Jul 9, 2021, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details