लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकारी सुरक्षा प्रदान करने के सम्बंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि सरकारी सुरक्षा सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रदान की जाए, जिन्हें समाज अथवा राष्ट्रहित में कार्य करने के कारण आतंकियों, नक्सलियों अथवा संगठित गिरोहों से खतरा है. न्यायालय ने कहा कि व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण किसी को खतरा होना सरकारी सुरक्षा पाने का आधार नहीं है. न्यायालय ने यह भी निर्देश दिये हैं कि इस दिशा-निर्देश के अनुपालन के लिए निर्णय की प्रति मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी को भी भेजी जाए.
यह निर्णय न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने अधिवक्ता अभिषेक तिवारी की याचिका पर पारित किया. मामले में याची का कहना था कि वह आपराधिक मुकदमों का वकील है और उसने जनहित याचिकाएं भी दाखिल की हैं. इसलिए उसकी जान को खतरा है. न्यायालय ने याची की इस दलील पर कहा कि यदि इस आधार पर सुरक्षा दी जाए तो आपराधिक मुकदमों की प्रैक्टिस करने वाले हर वकील को सुरक्षा देनी होगी. वहीं याचिका का राज्य सरकार की ओर से भी विरोध किया गया. कहा गया कि याची ने खुद पर खतरे की कभी कोई एफआईआर अथवा शिकायत भी नहीं दर्ज कराई है. उस पर कोई खतरा नहीं है. यह भी कहा कि याची का वार्षिक टैक्स रिटर्न 4 लाख 50 हजार रुपये है. उसे पहले दस प्रतिशत खर्चे पर जौनपुर से एक गनर मिला हुआ था. अब उसे लखनऊ से एक गनर चाहिए, जबकि उसे कोई खतरा नहीं होने की रिपेार्ट है.