लखनऊ:इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने 10 नवनियुक्त राज्यसभा सांसदों को नोटिस जारी किया है. यह आदेश न्यायाधीश जसप्रीत सिंह की एकल सदस्यीय पीठ ने वाराणसी के प्रकाश बजाज की ओर से दाखिल निर्वाचन याचिका पर पहली सुनवाई के बाद पारित किया.
याचिका में दो नवंबर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए 10 राज्यसभा सदस्यों के निर्वाचन को चुनौती दी गई है. याची का कहना है कि उसने स्वयं इन चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उसके नामांकन पत्र को निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया था. नामांकन पत्र निरस्त करने का कारण शपथ पत्र व फॉर्म में त्रुटि बताई गई थी.