उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रो. विनय पाठक की याचिका पर फैसला सुरक्षित, 15 को आएगा फैसला, गिरफ्तार न करने के मौखिक आदेश - कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक

कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक (Vinay Pathak, Vice Chancellor of Kanpur University) की याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है. इसके साथ ही न्यायालय ने प्रो. पाठक के खिलाफ निर्णय सुनाए जाने तक कोई भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई न करने के मौखिक आदेश पुलिस को दिए हैं.

a
a

By

Published : Nov 10, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 8:08 PM IST

लखनऊ : कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक (Vinay Pathak, Vice Chancellor of Kanpur University) की याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है. इसके साथ ही न्यायालय ने प्रो. पाठक के खिलाफ निर्णय सुनाए जाने तक कोई भी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई न करने के मौखिक आदेश पुलिस को दिए हैं. पाठक ने अपने खिलाफ इंदिरा नगर थाने में दर्ज एफआईआर को चुनौती दी हुई है.


यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह व न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह की खंडपीठ ने पारित किया. बहस के दौरान याची की ओर से दलील दी गई कि एफआईआर में लगाए गए आरोपों के अनुसार याची के विरुद्ध आईपीसी की धारा 386 का मामला नहीं बनता. इस दलील पर याची के अधिवक्ता ने विशेष जोर दिया कि मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 भी लगाई गई है, जबकि इस अधिनियम की धारा 17 ए के तहत एफआईआर दर्ज करने से पूर्व नियुक्ति प्राधिकारी से संस्तुति लेना अनिवार्य है जो इस मामले में नहीं ली गई है. वहीं याचिका का विरोध करते हुए, मामले के वादी व राज्य सरकार के अधिवक्ताओं ने दलील दी कि एफआईआर में लगाए गए आरोपों के अनुसार मामले में संज्ञेय अपराध बन रहा है लिहाजा एफआईआर नहीं खारिज की जा सकती. कहा गया कि निहारिका इंफ्रास्ट्रक्चर मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के तहत जिन मामलों में एफआईआर नहीं खारिज हो सकती, उनमें गिरफ़्तारी पर रोक का अंतरिम आदेश भी नहीं दिया जा सकता.

उल्लेखनीय है कि प्रो. पाठक की ओर से दाखिल उक्त याचिका में इंदिरा नगर थाने में उनके व एक अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है, साथ ही गिरफ़्तारी पर तत्काल रोक लगाने की भी याचना की गई है. उल्लेखनीय है कि प्रो. पाठक व प्राइवेट कम्पनी के मालिक अजय मिश्रा पर 29 अक्टूबर को इंदिरा नगर थाने में डेविड मारियो डेनिस ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि प्रो. पाठक के आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति रहने के दौरान उसके कम्पनी द्वारा की गए कार्यों के भुगतान के लिए अभियुक्तों ने 15 प्रतिशत कमीशन वसूला. उनसे कुल एक करोड़ 41 लाख रुपये की वसूली अभियुक्तों द्वारा जबरन की जा चुकी है. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि वादी को उक्त अभियुक्तों से अपनी जान को खतरा है.

यह भी पढ़ें : प्रभात गुप्ता हत्याकांड, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ अपील पर फैसला सुरक्षित

Last Updated : Nov 10, 2022, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details