लखनऊ.हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने केजीएमयू के प्रो. डॉ. राजीव गुप्ता की आय से अधिक संपत्ति मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. न्यायालय ने अपनी टिप्पणी में कहा कि भ्रष्टाचार सिस्टम में दीमक की तरह है. एक बार यह सिस्टम में प्रवेश कर जाता है तो यह बढ़ता चला जाता है.
यह आदेश न्यायमूर्ति कृष्ण पहल की एकल पीठ ने पारित किया. न्यायालय ने अपनी टिप्पणी में कहा कि गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, प्रदूषण, बाहरी खतरे, अविकसितता, असमानता व सामाजिक अशांति जैसी सभी समस्याओं का मूल कारण भ्रष्टाचार है. न्यायालय ने कहा कि भ्रष्टाचार समाज के विरुद्ध अपराध है. इसके खतरे को ध्यान में रखना होगा.
न्यायालय को अभियुक्तों के मौलिक अधिकारों व व्यापक रूप से समाज के वैध सरोकारों के साथ संतुलित करना होगा. न्यायालय ने अभियुक्त के लिए डॉक्टरों द्वारा ली जाने वाली ‘चरक शपथ’ की भी याद दिलाई. कहा कि यह शपथ केवल औपचारिकता नहीं है, इसका पालन करना चाहिए.