लखनऊः राजधानी के कुकरैल नाले के किनारे बसी अकबरनगर बस्ती के अवैध मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाने से हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट अब इस मामले की 22 जनवरी को सुनवाई करेगी. तब तक इस पर स्टे लागू रहेगा. वहीं, लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार सुबह से ही अवैध निर्माण ढहाने के लिए बुलडोजर के साथ भारी फोर्स पहुंची थी. इस दौरान भाजपा नेताओं ने इस कार्रवाई का विरोध किया. उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई. दोपहर में हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद बुलडोजर की कार्रवाई रुक गई. वहीं, सपा नेता अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट के जरिए इस कार्रवाई का विरोध किया है.
दरअसल, अकबर नगर में अवैध कॉलोनी ध्वस्तीकरण के मामले में कार्रवाई रुकवाने के लिए कॉलोनी के लोग हाईकोर्ट गए थे. हाईकोर्ट पहुंचे लोगों की याचिका पर सुनवाई के बाद कॉलोनी निवासियों को राहत मिल गई. हाईकोर्ट ने इस मामले में स्टे दे दिया. इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी. वहीं, एलडीए का बुलडोजर गुरुवार सुबह से ही अवैध निर्माण ढहाने पहुंच गया. इसका लोगों ने जमकर विरोध किया. इस बीच हाईकोर्ट का आदेश आ गया. बुलडोजर की कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी. कोर्ट से स्टे मिलने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.