लखनऊ :हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हाथरस मामले की सुनवाई के दौरान मनीष गुप्ता व विवेक तिवारी की पत्नियों मीनाक्षी गुप्ता व कल्पना तिवारी को दी गई नियुक्तियों के संबंध में सवाल पूछे हैं. हाईकोर्ट ने पूछा कि क्या इन दोनों मामलों का ट्रायल विचाराधीन है ? कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार को हलफनामा दाखिल करके यह भी बताने को कहा है कि उन्हें ग्रुप- सी के पद पर नियुक्ति दी गई है अथवा अथवा ग्रुप-बी के पद पर ? इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी.
यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने हाथरस मामले में स्वता संज्ञान लेकर 'गरिमापूर्ण ढंग से अंतिम संस्कार के अधिकार' टाइटिल से दर्ज जनहित याचिका पर पारित किया.