लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम फैसले को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी है. प्रत्येक जिले में पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. वहीं प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों को 3 दिनों तक बंद घोषित किया गया. किसी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन पहले से ही तैयारी कर रखी है. प्रशासन द्वारा लोगों से अपील भी की जा रही है जो भी फैसला आए, उसका सम्मान किया जाए और शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए.
गोरखपुर में प्रशासन की पैनी नजर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले गोरखपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने गोरखनाथ मंदिर के आसपास लगभग 3 किलोमीटर फुट पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च किया. वहीं चौक चौराहे पर एकत्रित लोगों से एडीजी रेंज व मंडलायुक्त ने बातचीत की और इस स्थिति के बारे में जाना. जिले में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया जा रहा है.
अलर्ट पर संतकबीरनगर
अयोध्या भूमि विवाद फैसले को लेकर जिले में अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों को 3 दिनों तक बंद घोषित किया गया. अयोध्या मुद्दे को लेकर संतकबीर नगर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. जिसको लेकर बस्ती और संतकबीर नगर की सीमा कांटे और मगहर हाईवे को पूरी तरह से सील किया गया है. बड़े वाहनों को मेहदावल डुमरिया गंज बलरामपुर होते हुए लखनऊ के लिए भेजा जा रहा है. हालांकि इमरजेंसी वाहन को उनके गंतव्य तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है.
आजमगढ़ के संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की पैनी नजर
ऐतिहासिक फैसले को लेकर आजमगढ़ जिला प्रशासन किस कदर गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आईटीबीपी के जवानों ने सुबह से ही जनपद के संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करना शुरू कर दिया. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवानों ने जनपद में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.