उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: जानिए, प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था का हाल - प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी है. प्रशासन द्वारा लोगों से अपील भी की जा रही है, जो भी फैसला आए, उसका सम्मान किया जाए और शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए.

प्रदेश भर में हाई अलर्ट.

By

Published : Nov 9, 2019, 11:00 AM IST

लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम फैसले को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी है. प्रत्येक जिले में पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. वहीं प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों को 3 दिनों तक बंद घोषित किया गया. किसी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासन पहले से ही तैयारी कर रखी है. प्रशासन द्वारा लोगों से अपील भी की जा रही है जो भी फैसला आए, उसका सम्मान किया जाए और शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए.

गोरखपुर में प्रशासन की पैनी नजर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले गोरखपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने गोरखनाथ मंदिर के आसपास लगभग 3 किलोमीटर फुट पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च किया. वहीं चौक चौराहे पर एकत्रित लोगों से एडीजी रेंज व मंडलायुक्त ने बातचीत की और इस स्थिति के बारे में जाना. जिले में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया जा रहा है.

गोरखपुर में ड्रोन से नजर.

अलर्ट पर संतकबीरनगर
अयोध्या भूमि विवाद फैसले को लेकर जिले में अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों को 3 दिनों तक बंद घोषित किया गया. अयोध्या मुद्दे को लेकर संतकबीर नगर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. जिसको लेकर बस्ती और संतकबीर नगर की सीमा कांटे और मगहर हाईवे को पूरी तरह से सील किया गया है. बड़े वाहनों को मेहदावल डुमरिया गंज बलरामपुर होते हुए लखनऊ के लिए भेजा जा रहा है. हालांकि इमरजेंसी वाहन को उनके गंतव्य तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है.

संतकबीर नगर में अलर्ट जारी.

आजमगढ़ के संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की पैनी नजर
ऐतिहासिक फैसले को लेकर आजमगढ़ जिला प्रशासन किस कदर गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आईटीबीपी के जवानों ने सुबह से ही जनपद के संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करना शुरू कर दिया. पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवानों ने जनपद में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

आजमगढ़ में संवेदनशील स्थानों पर नजर.

फतेहपुर में सड़कों पर सन्नाटा
अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले को लेकर जिले में धारा 144 लागू है. कोई अनहोनी न हो इसको लेकर भी पुलिस सक्रीय है.

फतेहपुर में पुलिस प्रशासन की पैनी नजर.

सुलतानपुर में पुलिस मुस्तैद
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रशासन और पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. शहर की सभी तरफ से सीमाएं अघोषित रूप से सील करते हुए वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. दुकाने बंद करा दी गई हैं. नाश्ते और पान की खुली दुकानों पर सिपाहियों का कड़ा पहरा है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार कहते है कि फैसले को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई है.

सुलतानपुर में सुरक्षा चाक-चौबंद.

प्रयागराज में आरपीएफ और आरएफ की तैनाती
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूरे देश में पुलिस फोर्स अलर्ट पर है. जिले की पुलिस चौक-चौराहों पर पैदल गस्त करती नजर आ रही है. वहीं रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फोर्स की तैनाती कर दी गई है. इलाहाबाद रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और आरएफ के जवानों की तैनाती हर पॉइंट पर कर दी गई है.

प्रयागराज में अलर्ट जारी.

अलीगढ़ में एसपी ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
अयोध्या भूमि विवाद के संबंध में दिए जाने वाले संभावित फैसले के दृष्टिगत एसएसपी आकाश कुलहरी ने जनपदवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने आगे कहा है कि प्रशासन को यह उम्मीद है कि आप लोग अमन शांति सोशल मीडिया पर और रियल वर्ल्ड में भी कायम रखेंगे.

अलीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details