उन्नाव/शाहजहांपुर: 26 जनवरी के मौके पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड में है. पुलिस ने शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया. सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. प्रशासन हर तरह के इनपुट की पैनी निगरानी रख रहा है.
पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी तरीके की आपराधिक घटना न हो सके. इसके लिए पुलिस और खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गई हैं. पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाली मार्केटों को सुरक्षा के घेरे में लिया है. पुलिसकर्मियों के अलावा एलआइयू और आईबी की टीमें भी पैनी नजर रख रही हैं.
पुलिस ने चलाया सघन सर्च अभियान
देर शाम एसपी के निर्देश पर सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने पुलिस बल के साथ शहर में गश्त की. पुलिस ने बस स्टेशन, कपड़ा मार्केट और ज्वेलरी मार्केट का भी निरीक्षण किया. पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर भी सघन सर्च अभियान चलाया. पुलिसकर्मियों ने प्लेटफार्म के अलावा यात्रियों के टिकट और लगेज चैक किए.