उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी थानों में हाई अलर्ट जारी - लखनऊ में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए सभी थानों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थानों को निर्देशित किया है कि टीम गठित कर पर्व को पूरी तरह से व्यवस्थित तरीके से निपटाएं.

एसएसपी कलानिधि नैथानी.

By

Published : Aug 23, 2019, 10:13 AM IST

लखनऊ:राजधानी में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थानों को निर्देशित किया है कि टीम गठित कर पर्व को पूरी तरह से व्यवस्थित तरीके से निपटाएं. किसी भी तरह की कहीं पर अराजकता देखें तो तत्काल रूप से उस व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई करें.

थानों में हाई अलर्ट की जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी

ये भी पढ़ें:-जन्माष्टमी को लेकर सजने लगी कान्हा की नगरी, मथुरा बस डिपो ने भी कसी कमर

जन्माष्टमी के पर्व को लेकर लखनऊ पुलिस मुस्तैद-

  • जन्माष्टमी का पर्व प्रदेश और देश के कोने कोने में मनाया जाता है.
  • एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की .
  • ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए ट्रैफिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
  • पुलिस लाइन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूरे पुलिस लाइन की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.
  • त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात किए गए हैं.
  • किसी भी थाने के प्रति कोई भी शिकायत पाई जाती है तो उस थानेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details