उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप्र के हर जिले में होगा हेपेटाइटिस का मुफ्त इलाज, जानें क्या है सरकार की योजना - मुफ्त में होगा हेपेटाइटिस का इलाज

केंद्र सरकार द्वारा नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम शुरू किया गया है. राज्य के सरकारी अस्पतालों में अभी 50 हेपेटाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर खोले गए हैं. वहीं 12 अस्पतालों में वायरल लोड सेंटर संचालित हैं. इन पर हेपेटाइटिस बी और सी के रोगियों को मुफ्त जांच व इलाज की सुविधा दी जाती है.

उप्र के हर जिले में होगा हेपेटाइटिस का मुफ्त इलाज, जानें क्या है सरकार की योजना
उप्र के हर जिले में होगा हेपेटाइटिस का मुफ्त इलाज, जानें क्या है सरकार की योजना

By

Published : Sep 23, 2021, 12:57 PM IST

लखनऊ :उप्र के हेपेटाइटिस पीड़ित रोगियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. प्रदेश के हर जिले में अब बीमारी का मुफ्त इलाज किया जाएगा. इसके लिए सरकार अस्पतालों में 'हेपेटाइटिस ट्रीटमेंट' सेंटर खोलने जा रही है. दिसंबर तक इन सेंटरों पर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

केंद्र सरकार द्वारा नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम शुरू किया गया है. राज्य के सरकारी अस्पतालों में अभी 50 हेपेटाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर खोले गए हैं. वहीं 12 अस्पतालों में वायरल लोड सेंटर संचालित हैं. इन पर हेपेटाइटिस बी और सी के रोगियों को मुफ्त जांच व इलाज की सुविधा दी जाती है. संचारी रोग के नोडल ऑफीसर डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने कहा कि अब 20 और जिलों में ट्रीटमेंट सेंटर खोलने की अनुमति मिल गई है. ऐसे में राज्य के सभी 75 जनपदों में हेपेटाइटिस बी व सी के मरीजों को मुफ्त इलाज मिलने लगेगा. यह सेंटर दिसंबर तक सरकारी अस्पतालों में शुरू हो जाएंगे.


निजी अस्पताल में जांच, फिर भी सरकारी में फ्री इलाज

बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अब निजी अस्पतालों के मरीजों को भी जोड़ा जा रहा है. निजी लैब या अस्पताल में हेपेटाइटिस की पुष्टि होने पर मरीज ट्रीटमेंट सेंटर पर जाएं. यहां अपनी रिपोर्ट दिखाएं. सेंटर पर पंजीकरण कर मरीज को मुफ्त दवा की सुविधा मिलने लगेगी. लखनऊ में केजीएमयू को मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया है.

अगले चरण में 'ए' और 'ई' का इलाज

सेंटरों पर पहले हेपेटाइटिस 'बी' और 'सी' का इलाज शुरू किया गया है. इसके बाद योजना में हेपेटाइटिस 'ए' व 'ई' को भी जोड़ा जाएगा. ऐसे में हेपेटाइटिस का इलाज अब आम मरीजों की पहुंच में हो सकेगा.

यह भी पढ़ें :लखनऊ के फर्जी कैफे में रोबोट सर्व करता है ऑर्डर, जानें क्या है खासियत

एक माह की 16 हजार तक की दवा

ट्रीटमेंट सेंटरों में संविदा पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट व अन्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. यह मरीज को देखकर हेपेटाइटिस की दवा देंगे. एक मरीज की एक दवा माहभर में पांच से छह हजार की होती है. वहीं, दूसरी दवा की डोज की हर माह की कीमत 10 हजार तक है. यह दोनों दवाएं मरीजों के लिए मुफ्त होंगी.

बीमारी का ग्राफ

- देश में हर साल हेपेटाइटिस से कारण 13 लाख के करीब मरीजों की हो जाती है
- देश में चार करोड़ लोग हेपेटाइटिस 'बी' की गिरफ्त में हैं
- देश में 12 लाख के करीब लोग हेपेटाइटिस 'सी' की चपेट में
- देश में हर साल 10 लाख लोग हेपेटाइटिस का हो रहे शिकार


हेपेटाइटिस के लक्षण

- थकान महसूस होना
- भूख न लगना, पेट दर्द होना
- चक्कर आना, सिर दर्द होना
- पेशाब का पीला होना
- शरीर में पीलापन
- वजन में कमी आना
- जोड़ों में दर्द, उल्टी होना

ABOUT THE AUTHOR

...view details