उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पलवल पहुंची हेमा मालिनी ने कहा दूसरे दल के साथ जाने की गलती न करें - haryana assembly election news

पलवल में बीजेपी सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी पहुंची. हेमा मालिनी ने होडल चिराग पैलेस वाटिका में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के काम की तारीफ की. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार जगदीश नायर के पक्ष में वोट देने की अपील की.

हेमा मालिनी ने जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : Oct 19, 2019, 8:29 PM IST

पलवल:हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों का आना जारी है. इसी बीच भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी पलवल पहुंची. उन्होंने होडल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार जगदीश नायर के लिए चुनाव प्रचार किया.

हेमा मालिनी ने जनसभा को किया संबोधित.

हेमा मालिनी ने जनसभा को किया संबोधित

हेमा मालिनी ने होडल चिराग पैलेस वाटिका में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के काम की तारीफों में पुल बांधे और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है. दुनिया भर में भारत देश की छवि बदली है. मोदी जी देश को आगे बढाने में लगे हुए हैं. पीएम मोदी ने देश के गरीब लोगों और युवाओं के लिए कार्य किया है. किसान-गरीब लोगों के हित में अनेक योजनाऐं बनाई हैं. बिजली,पानी,आवास,सड़को के निर्माण का कार्य चल रहा है.

बीजेपी के द्वारा किये गए कामों की तारीफ की

हेमा मालिनी ने कहा कि बीजेपी ने देश और प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किए हैं. बीजेपी द्वारा किए गए विकास कार्यो के बारे में जनता भली भांति जानती है. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर राजनीति से जुड़ीं और बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि उनके पति धमेंद्र भी भाजपा की नीतियों से प्रभावित हुए और उन्होंने भी भाजपा के लिए प्रचार किया.

'60 सालों में भारत की नहीं हुआ विकास'

बीजेपी की सरकार में ही होडल का भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों में हिन्दुस्तान में विकास नहीं हुआ, लेकिन बीजेपी की सरकार ने विकास कर देश की तस्वीर को बदलने का कार्य किया है. भाजपा के राज में देश के युवाओं का भविष्य उज्जवल है.

बीजेपी को वोट देने की अपील की

उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार जगदीश नायर के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दें. किसी दूसरे दल के साथ जाने की गलती न करें. भाजपा की सरकार बनने के बाद होडल के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी. सभी वर्गो के हित को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे.

ये भी जाने- दिग्विजय चौटाला का दावा, कहा- नूंह की तीनों सीटें जीत रही है JJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details