लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही हैं. राजधानी में 2 कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद इन तैयारियों को अब और भी तेज कर दिया गया है. बीते हफ्ते 2 मरीज मिलने के बाद दोनों मरीजों के क्षेत्रों के 1 किलोमीटर के दायरे में करीब 150 स्वास्थ विभाग की टीमें काम करेंगी. यह सभी टीमें 1 किलोमीटर के दायरे में स्थित हर घर में जाकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी.
इस काम को करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मदद के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस की मदद की मांगी है. लखनऊ के गोमती नगर और इंदिरा नगर में जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले थे, वहां 1 किलोमीटर के दायरे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी. इसके लिए चार टीमें बनाई गई है. इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें शामिल रहेंगी. कोई भी संदिग्ध मिलने पर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी.
कनाडा से लौटी महिला डॉक्टर गोमती नगर के विजय खंड में रिश्तेदार के घर पर रह रही थी, जबकि उनका परिचित इंदिरा नगर के सेक्टर-16 में रहता था. इन दोनों मरीजों के घरों से एक किलोमीटर के दायरे में जितने भी घर, शॉपिंग मॉल हैं. वहां पर यह सभी टीमें सुबह से पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाएंगी.