लखनऊः कमिश्नर ने बनाई हेल्पलाइन सेवा, 3 घंटे में होगा शिकायतों का निस्तारण - कोरोना वायरस के लिए हेल्प लाइन नंबर
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में लखनऊ के मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन सेवा जारी की है.
मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम
By
Published : Apr 5, 2020, 10:51 AM IST
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 258 तक पहुंच गई है. इसमें 54 लोग तबलीगी जमात के बताए जा रहे हैं. शनिवार को 75 नए मरीज पाए गए हैं.
लखनऊ जिला प्रशासन हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. लॉकडाउन के बीच आने वाली शिकायतों के निस्तारण करने के लिए मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने मंडल के हर जिले में नोडल अधिकारियों की तैनाती की है.
तैनात किए नोडल अधिकारी कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मंडल के सभी जिले लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और खीरी में नोडल अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है.
करेंगे शिकायतों का निस्तारण मंडलायुक्त ने बताया कि यह नोडल अधिकारी संबंधित जिलों के जिला कंट्रोल रूम, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, राहत हेल्पलाइन नंबर 1070 और अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली भोजन/राशन शिकायतों का निस्तारण करेंगे.
कंट्रोल रूम में दे सकते हैं सूचना मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया कि मंडल के सभी जिलों में अगर किसी को राशन, भोजन या दवा से संबंधित कोई समस्या है तो वह संबंधित अधिकारी को सूचना दें. उसके 3 घंटे के भीतर समाधान न हो तो जिलों के नोडल अधिकारियों को इसकी जानकारी दें.
इसके अलावा मंडल के जिलों के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मंडलायुक्त ने मंडल स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करवाया है. कंट्रोल रूम के नंबर 0522-2618614 और ई-मेल commluc@nic.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.
इनसे मांगे सहायता-
लखनऊ
केपी सिंह, एडीएम पूर्वी
9415005001/ 0522- 2622627
रायबरेली
शालिनी प्रभाकर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट
7905519466/ 0535- 2203320
उन्नाव
चंदन पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट
9454416660/ 0515- 2820707
हरदोई
जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट
9454416598/ 05852- 234629
सीतापुर
पूजा मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट
9454416533/ 05862- 245753
लखीमपुर खीरी
अमरेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट
8171216205/ 05278- 252715
लॉकडाउन के समय में प्रदेशवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी सिलसिले में मंडलायुक्त ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.