उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकरीद पर हेल्पलाइन नंबर जारी, पूछ सकते हैं कुर्बानी से जुड़े सवाल - kurbani eid 2021 date

ईद उल अजहा यानी बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से बकरीद का त्योहार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. भारत में इस बार बकरीद बुधवार, 21 जुलाई को मनाया जाएगा. दारुल उलूम निजामिया फरंगी महल के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की गई है. इस हेल्पलाइन से लोग उलेमा से सीधे अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं.

बकरा मंडी
बकरा मंडी

By

Published : Jul 19, 2021, 6:03 AM IST

लखनऊ :बकरीद पूरे देश में बुधवार को मनाया जाएगा. ईद उल अजहा पर बड़े पैमाने पर जानवरों की कुर्बानी दी जाती है और उसका हिस्सा गरीब और जरूरतमंद भूखों को बांटा जाता है. इस्लाम में हर साहिब-ए-निसाब (कुर्बानी करने की हैसियत रखने वाले) पर वाजिब (जरूरी) करार दिया गया है. ईद उल अजहा पर कुर्बानी से जुड़ी शंकाओं को दूर करने और शरीयत के तहत फर्ज को अदा करने के लिए इन दिनों राजधानी लखनऊ से इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया द्वारा कुर्बानी हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने दी जानकारी
फोन पर मिल रहे सवालों के जवाबइस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और दारुल उलूम निजामिया फरंगी महल के अंतर्गत हर साल की तरह इस साल भी ईद उल अजहा हेल्पलाइन की शुरूआत की गई है. इस हेल्पलाइन से लोग फोन और वेबसाइट के जरिए 24 जुलाई यानी बकरीद के तीसरे दिन तक उलमा से सीधे अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं. दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक कुर्बानी, हज, उमरा और अन्य समस्याओं से संबंधित सवाल इस हेल्पलाइन के जरिए मालूम किए जा रहे हैं. इनके जवाब ईदगाह के इमाम और वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की अध्यक्षता में उलेमा का एक पैनल दे रहा है.

इसे भी पढ़ें- बकरीद : बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना ₹1.20 लाख का 'सलमान'

घर बैठे दूर हो रही कोरोना काल में कुर्बानी से जुड़ी शंकाए

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि देश और दुनिया के किसी भी कोने से लोग फोन और वेबसाइट के जरिए सीधे उलमा से घर बैठे ही सवालों के जवाब हासिल कर रहे है और 24 जुलाई तक हेल्पलाइन पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 9335929670, 7007705774, 9415102947, 9140427677 और www.farangimahal.inपर एक क्लिक के जरिए ही जानवर की कुर्बानी और हज और उमरा के तरीकों व फर्ज को लेकर हर जवाब दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details