उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकरीद के मद्देनजर शुरू हुई कुर्बानी हेल्पलाइन, उलेमा से कर सकेंगे सीधे संपर्क - Islamic Centre of India

बकरीद को मद्देनजर रखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कुर्बानी हेल्पलाइन जारी की है. हेल्पलाइन 3 अगस्त से 15 अगस्त तक तमाम उलेमा के साथ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में चलाई जाएगी.

शुरू हुई कुर्बानी हेल्पलाइन.

By

Published : Aug 3, 2019, 10:21 PM IST

लखनऊ:इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कुर्बानी हेल्पलाइन की शुरुआत की है. इसका मकसद हज और बकरीद को लेकर देश के मुसलमानों तक आसानी से सभी जानकारियां और उनके सवालों के जवाब देना है.

शुरू हुई कुर्बानी हेल्पलाइन.
कुर्बानी हेल्पलाइन का किया गया आगाज-
मुसलमानों के पाक और मुकद्दस सफर हज और बकरीद में होने वाली कुर्बानी के मसले मसाइल दूरदराज बैठे लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए कुर्बानी हेल्पलाइन का आगाज किया गया है. यह हेल्पलाइन 3 अगस्त से 15 अगस्त तक लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में तमाम उलमा के साथ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अगुवाई में चलाई जाएगी. इसके जरिए इस्लामिक नजरिए से तमाम मसले पर रोशनी डाली जाएगी, ताकि घर बैठे आसानी से लोग शरीयत के मुताबिक बिना किसी दुश्वारियों के तमाम सवालों के जवाब हासिल कर सकें.

पढ़ें: माह-ए-रमजान का दिखा चांद, आज से रखा जाएगा रोजा


12 अगस्त को देश भर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दौरान बड़े पैमाने पर मुसलमान हज के अरकान भी पूरे करेंगे. इसके चलते इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से चलाई जाने वाली कुर्बानी हेल्पलाइन पर संपर्क कर आसानी से सवालों के जवाब हासिल कर सकेंगे. 9415023970, 9335929670, 9415102947, 9580112032 इसके अलावा www.farangimahal.in वेबसाइट और imamkrasheed@gmail.com पर मेल कर अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं. कुर्बानी हेल्पलाइन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रोजाना खुली रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details