लखनऊ : लॉकडाउन में दांत के मरीजों के लिए राहत, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर - लखनऊ में दात के मरीज
लॉकडाउन के दौरान इंडियन डेंटल एसोसिएशन के लखनऊ ब्रांच ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. दांतों में परेशानी होने पर कोई भी व्यक्ति फोन से संपर्क कर परामर्श ले सकता है.
दांत के मरीजों के लिए लखनऊ में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
By
Published : Apr 6, 2020, 11:37 PM IST
लखनऊ : लॉकडाउन में कुछ इमरजेंसी सुविधाओं के अलावा अन्य सभी संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इस वजह से डेंटल क्लीनिक और अस्पतालों में ताला लग गया है. ऐसे में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के लखनऊ ब्रांच ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि दांतों में परेशानी होने पर व्यक्ति परामर्श ले सकें.
लॉकडाउन के दौरान डेंटल क्लिनिक्स न खुली होने की वजह से उन लोगों को घर पर रहकर ही देसी नुस्खे और पेन किलर के सहारे रहना पड़ रहा है. ऐसे में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की लखनऊ ब्रांच ने शहर के अलग-अलग हिस्सों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
इंडियन डेंटल एसोसिएशन की लखनऊ ब्रांच के प्रेसिडेंट आशीष खरे ने इस बारे में बताया कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके तहत सीनियर डेंटिस्ट की टीम का गठन किया गया है. यह हेल्पलाइन सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक और शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक काम करेगी.
डॉक्टर खरे ने यह भी बताया कि इस हेल्पलाइन के तहत डेंटिस्ट ना केवल मरीजों की डेंटल प्रॉब्लम्स का हल देंगे पर साथ ही कोविड-19 जागरूकता भी फैलाएंगे. यदि मरीजों की ऐसी हालत होती है कि उन्हें क्लीनिक पर आना ही पड़े तो उस स्थिति में यह टीम उन्हें उनके नजदीकी डेंटल क्लीनिक के बारे में भी बताएगी जिससे उनको समुचित इलाज समय पर मिल सके.