उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना काल में बकरीद पर हेल्पलाइन जारी, कुर्बानी से संबंधित सवालों के मिलेंगे जवाब - दारुल उलूम फरंगी महल

कोरोना संक्रमण के कारण ईद उल अजहा पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया स्तिथ दारुल उलूम फरंगी महल की ओर एक हेल्पलाइन नबंर और वेबसाइट जारी किया गया है. इस नंबर पर कुर्बानी से संबंधित जानकारी मुस्लिम समाज के लोग मुस्लिम धर्म गुरुओं से कर सकेंगे.

etv bharat
जानकारी देते दारुल उलूम फरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली.

By

Published : Jul 25, 2020, 3:55 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के कारण इस बार ईद उल अजहा पर कुर्बानी से संबंधित जानकारी के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया स्तिथ दारुल उलूम फरंगी महल की ओर से हेल्पलाइन की शुरूआत की गई है. दारुल उलूम फरंगी महल ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और एक वेबासाइट जारी किया है. जिस पर मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी से संबंधित जानकारी मुस्लिम धर्म गुरुओं से कर सकते हैं.

जानकारी देते दारुल उलूम फरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली.

बकरीद के सिलसिले में दारुल उलूम फरंगी महल की ओर से जारी की गई इस हेल्पलाइन में मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी, हज व उमराह और अन्य समस्याओं से संबंधित जानकारी और सवाल पूछ सकते हैं. जानकारी देने के लिए इमाम ईदगाह मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली की अध्यक्षता में कई धर्मगुरु उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा वेबसाइट www.farangimahal.in पर भी लोग जानकारी कर सकते हैं.

दारुल उलूम फरंगी महल की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9335929670, 7007705774, 9415102947, 9580112032 पर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर से लोग कुर्बानी से संबंधित जानकारी कर सकते हैं. गौरतलब है कि कोरोना काल में कुर्बानी को लेकर लोगों के मन में कई तहर के सवाल उठ रहे हैं.

दारुल उलूम फरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के अनुसार जारी की गई इस हेल्पलाइन का मकसद लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना है. साथ ही कानूनी तौर पर कौन से जानवर कुर्बानी के लिए जायज है और शरीयत के मुताबिक कुर्बानी के तौर तरीकों को लोगों तक पहुंचाना है. वहीं उन्होंने कहा कि लोग बिना मास्क के घर से न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details