उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों की मदद करना अल्लाह का पसंदीदा कार्य : मुफ्ती अबुल इरफान - लखनऊ में इस्लामिक आयोजन

अंबर फाउंडेशन लखनऊ की ओर से गुरुवार को मदरसों के बच्चों को गर्म कपड़े व स्वेटर बांटे गए. इस अवसर पर मदरसा आलिया कदीमा फिरंगी महल के उस्ताद मौलाना मोहम्मद आसिफ ने तिलावत कुरान पाक व मदरसे के शाहनवाज ने नात ए पाक का नजराना पेश किया.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 12:16 PM IST

लखनऊ :मदरसा आलिया कदीमा फिरंगी महल दाऊदनगर फैजुल्लागंज में अंबर फाउंडेशन के सहयोग से मदरसे में पढ़ रहे बच्चों एवं इलाके के जरूरतमंद 150 बच्चों को गर्म कपड़े व स्वेटर वितरित किए गए. कार्यक्रम का आयोजन मुफ्ती अबुल इरफ़ान मियां फिरंगी महली की सरपरस्ती एवं सैय्यद इक़बाल हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम का आगाज मदरसा आलिया कदीमा फिरंगी महल के उस्ताद मौलाना मोहम्मद आसिफ की तिलावत कुरान पाक से हुआ मदरसे के शाहनवाज ने नात ए पाक का नजराना पेश किया.

जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े व स्वेटर देते मुफ्ती अबुल इरफान व अन्य.


मुफ्ती अबुल इरफ़ान मियां फिरंगी महली ने अपने खिताब में फरमाया की इस्लाम में इबादत के साथ हुक्कुल एबाद की अदायगी पर बहुत जोर दिया. कहा कि अल्लाह की मुकद्दस किताब कुरान मजीद में इरशाद है कि नेक बंदा वह है जो अल्लाह की दी गई नेमतों को दूसरे लोगों पर तक्सीम करता है. नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का इरशाद है कि अल्लाह ने जो कुछ मुझको अता फरमाया है वह मैं उसके बंदों को बाटता हूं. नबी करीम और दूसरे मुसलमान का भी यही सखावत का हाल था और अपने बाद के लिए उन्होंने अपना माल व दौलत गरीबों और नेक कामों के लिए वक्फ कर दिया था हमको भी नए कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. जिससे हमारी दुनिया भी आबाद हो और आखिरत में मैं भी जन्नत का रास्ता आसान हो.

जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े व स्वेटर देते मुफ्ती अबुल इरफान व अन्य.


अंबर फाउंडेशन के जरिए जिसमें खासतौर से गरीब बच्चों की स्कूल की फीस, कलेक्टर बिटिया कार्यक्रम के जरिए इंटर पास बच्चियों की फ्री कोचिंग का कार्यक्रम, मेडिकल कैंप के जरिए गरीब जरूरतमंद लोगों की आंख की टेस्टिंग, चश्मा एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन फ्री, जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े व स्वेटर फ्री तकसीम किया जा रहा है. हमें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिस कारण हम और भी स्रोत निकाल रहे हैं. जिससे आवाम में गरीब जरूरतमंद लोगों की और मदद की जा सके. जिस प्रकार हमें जरूरतमंदों गरीब मजलूम की दुआएं मिल रही हैं. उससे लगता है कि हम अन्य स्रोतों पर भी जल्द कामयाब होंगे.

कार्यक्रम का समापन मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली की दुआ. जिसमें मुल्क और मिल्लत की तरक्की खुशहाली और अमन पर हुआ. इस मौके पर सैयद अहमद नदीम साहब, मौलाना मोहम्मद अफ्फान अतीक फ़िरंगी महली, सैय्यद रिज़वान मुस्तफा, फ़ैज़ान फ़िरंगी महली एडवोकेट, मौलाना शकील निजामी, सैय्यद तौसीफ, मौलाना शम्स तबरेज, नजीब अहमद शिबलु, शाहनवाज, मुनव्वर, युनुस आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : Islamic Event : लखनऊ में आज शानो शौकत से निकाला जाएगा जुलूस ए गौसिया, यह होगा खास आयोजन

Dada Mian Dargah में कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन, सपा नेता शिवपाल ने दरगाह पर चढ़ाई चादर

ABOUT THE AUTHOR

...view details