लखनऊ: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का दंश पूरा देश झेल रहा है. आम हो या खास कोई भी इस महामारी से नहीं बच पाया. इस मुश्किल दौर में राजधानी के कुछ लॉ स्टूडेंट ने दूसरों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. छात्रों ने अपने संबंधियों, दोस्तों और जानने वालों से मदद लेकर हेल्पिंग हैंड ग्रुप चलाया है. छात्रों का हेल्पिंग हैंड ग्रुप अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों तक राशन, दवाएं और जरूरी सामान पहुंचा चुका है. इन छात्रों का प्रयास समाज के लिए बड़ी मिसाल है.
मुश्किल के दौर में मिसाल बना लॉ स्टूडेंट्स का हेल्पिंग हैंड ग्रुप
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच राजधानी लखनऊ में लॉ के छात्र जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.लॉ स्टूडेंट्स का हेल्पिंग हैंड ग्रुप अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों तक राशन, दवाइयां और जरूरत का सामान वितरित कर चुका है.
छात्रों का हेल्पिंग हैंड प्रोग्राम
इसे भी पढ़ें-अगस्त-अक्टूबर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका, यूपी अलर्ट
आदर्श बताते हैं कि कोविड की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने मेडिकल किट लोगों को देने का फैसला लिया है. इसमें मास्क, विक्स, साबुन जैसी दूसरी आवश्यक वस्तुएं रखी गईं है. साथ में जरूरतमंद लोगों तक राशन भी पहुंचाया जा रहा है. इस मुश्किल दौर में छात्रों की ओर से सभी से जरूरतमंद लोगों की मदद करने और घर में सुरक्षित रहने की अपील की गई है.