लखनऊ: मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ बैठक कर उनकी मदद लें. मुख्य सचिव ने वैक्सीन टीकाकरण के संबंध में स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाई जाए. जिन जनपदों की प्रगति कम है, उनकी अलग से मॉनिटरिंग की जाए. उन्होंने कहा कि जिसका सेकण्ड डोज ड्यू हो गया है, उनको इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर अथवा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर से कॉल करके उन्हें वैक्सीनेट कराया जाए. 96.33 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स और 97.76 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स को फर्स्ट डोज और क्रमशः 76.97 प्रतिशत व 62.35 प्रतिशत को सेकण्ड डोज वैक्सीन दी गई है. मुख्य सचिव ने संबंधित विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों से संपर्क व समन्वय कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि अगस्त माह (2021) के लिए कुल 2 करोड़ 85 हजार 810 वैक्सीन आवंटित की गई है. 1 करोड़ 54 लाख 97 हजार 770 वैक्सीन निःशुल्क और 45 लाख 88 हजार 040 प्राइवेट सेक्टर को आवंटित की गई हैं. 1 करोड़ 35 लाख 46 हजार 170 कोविशील्ड वैक्सीन की फ्री सप्लाई और 19 लाख 51 हजार 600 कोवैक्सीन की फ्री सप्लाई अगस्त माह (2021) के लिए आवंटित की गई है. प्राइवेट सेक्टर को 39 लाख 70 हजार 050 कोविशील्ड और 6 लाख 17 हजार 990 कोवैक्सीन अगस्त माह (2021) में उपलब्ध होगी.
इसे भी पढ़ें:-बारिश ने बढ़ाया जापानी बुखार का खतरा, जानिए इसके लक्षण और उपचार
बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय सहित चिकित्सा, शिक्षा, गृह, आयुष, खेल, युवा कल्याण, बेसिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, राजस्व, समाज कल्याण, श्रम एवं सेवायोजन, परिवार कल्याण, परिवहन, नगर निगम के अधिकारियों सहित रेलवे, सेना, एनसीसी, डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ, यूएनडीपी, बीएमजीएफ, सीएचएआई, रोटरी लायन्स क्लब एवं कोर के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन एवं प्रस्तुतीकरण मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय द्वारा किया गया.