उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट वितरण, यातायात नियमों की दी जानकारी - following yatayat rules in lucknow

लखनऊ में सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पिछले साल की तरह इस साल भी शुभम सोती फाउंडेशन ने लोगों को हेलमेट वितरित किया.

lucknow
सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट वितरण कार्यक्रम

By

Published : Jan 5, 2021, 7:26 PM IST

लखनऊः अहिमामऊ चौराहे पर सड़क सुरक्षा हेतु हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पिछले साल की तरह इस साल भी शुभम सोती फाउंडेशन ने लोगों को हेलमेट वितरित किया. मंगलवार को अहिमामऊ चौराहे के निकट अमर शहीद पथ पर हेलमेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

ADCP ने हेटमेट का किया वितरण
मुख्य अतिथि एडीसीपी पूर्णेन्दु सिंह ने दो पहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाले व्यक्तियों को हेलमेट देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में शुभम सोती फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सोती ने साइकलों पर रेडीयम के रेफ्लेक्टर लगाए और कोरोना के चलते मास्क का भी वितरण किया गया. सर्दी में कोहरे के चलते ठीक से दिखाई नहीं देता. ऐसे में साइकिल वालों को अधिक खतरा रहता है. उनकी सुरक्षा के देखते हुए उनकी साइकिल में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाया गया.

सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की जानकारी जरूरी
सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है. सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए. खासतौर पर युवाओं को इस बारे में जानकारी देना बेहद आवश्यक है. कार्यक्रम में उपस्थित शुभम सोती फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सोती और उपाध्यक्ष मुक्ता शर्म, प्रशांत श्रीवास्तव और अनवारुल अब्बासी ने भी लोगों को हेलमेट वितरित किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details