उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा- मथुरा में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, जल्द ही बनाया जाएगा हेलीपोर्ट - अयोध्या और लखनऊ में हेलीकॉप्टर सेवा

अयोध्या और लखनऊ में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के बाद अब आगरा और मथुरा क्षेत्र में भी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए इन दोनों जिलों में पीपीपी मोड हेलीपोर्ट विकसित करने के साथ हेलीकॉप्टर सेवा संचालित करने की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा.

Etv Bharat
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

By

Published : Jul 10, 2023, 8:20 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए आगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करने की जानकारी दी है. मंआगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा संचालित करने के लिए 28 जून को कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान किया गया है.

पर्यटन मंत्री की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा संचालन के लिए हेलीपोर्ट को पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों के माध्यम से विकसित कराया जाएगा. साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा संचालन की जिम्मेदारी भी इन्हीं निजी निवेशकों के हाथ होगी. इस परियोजना के शुरू करने का कोई भी अतिरिक्त भार राज्य सरकार पर नहीं आएगा. परियोजना को शुरू करने के लिए प्रमुख सचिव पर्यटन की ओर से 6 जुलाई को ही इस योजना से जुड़े सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हेलीपोर्ट के निर्माण में निजी निवेशकों को सरकार की ओर से तय किए गए कुछ शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा. हेलीपोर्ट के निर्माण के बाद उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल पर आने वाले खर्च का भुगतान संबंधित निजी निजी संस्थान को ही उठाना होगा. इसके अलावा हेलीपोर्ट के अंतर्गत स्थापित होने वाले पुलिस थाना और चौकी के निर्माण के लिए भूमि की व्यवस्था भी संबंधित फॉर्म को ही करना होगा. इस परियोजना के संचालन के साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए जो भी सुरक्षा उपकरणों की खरीद और रखरखाव की जरूरत होगी, वह सारा खर्च भी निजी फर्म को ही उठाना होगा.

इसे भी पढ़े-अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा, अब कम कीमत में होंगे हवाई दर्शन


30 वर्ष के लिए लीज पर मिलेगा हेलीपोर्ट:मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि चयनित फर्म को काम मिलने के बाद अनुबंध के तहत पूर्व अपफ्रण्ट प्रीमियम की धनराशि 2 करोड़ 03 लाख 84 हजार रुपये जमा करनी होगी. इसके अलावा हेलीपोर्ट को पहले 30 वर्षों की अवधि के लिए लीज पर दिया जायेगा. इसके बाद अनुबन्ध को दोबारा से अगले 30 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है. पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा और मथुरा में विश्वप्रसिद्ध अनेक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के कारण यहां पर पूरे साल लाखों पर्यटक देश और विदेश से आते हैं. पर्यटन के क्षेत्र में हेलीपोर्ट की बढ़ते महत्व को देखते हुए प्रदेश के सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थलों जैसे आगरा, मथुरा, अयोध्या और लखनऊ में हेलीपोर्ट संचालन की पहल की गयी है.

यह भी पढ़े-खेल और खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने खोल दिए दरवाजे : योगी आदित्यनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details