उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या धाम के लिए 6 जिलों से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, जानें कितना है किराया - लखनऊ आगरा मथुरा

अयोध्या धाम के लिए लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा और मथुरा से हेलीकॉप्टर सेवा मिलेगी. श्रद्धालु साढ़े तीन हजार रुपये में अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कर सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat Helicopter service for Ayodhya Dham Lucknow Gorakhpur Prayagraj Varanasi Agra and Mathura लखनऊ गोरखपुर प्रयागराज लखनऊ आगरा मथुरा अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 10:12 PM IST

लखनऊ: राम मंदिर में रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश के 6 महत्वपूर्ण जिलों से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी. इसके साथ ही अयोध्या को आसमान से दिखाने और रामलला मंदिर की एरियल व्यू के दर्शन भीहेलीकॉप्टर के माध्यम से उपलब्ध होंगे. सरकार की ओर से इस संबंध में किराए की घोषणा कर दी गई.

हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी. वहीं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा. इतना ही नहीं, योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कराएगी. इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है. इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी.

सुविधा भक्तों और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध कराई जाएगी
राम मंदिर आकाशीय दर्शन के लिए देने होंगे 3539 रुपये: प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को हेलिकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे. इसी के तहत प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है. यह सुविधा भक्तों और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा राम भक्तों को राम मंदिर ऐरियल दर्शन भी कराए जाएंगे. इसके लिए रामभक्त सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपेड से उड़ान भर सकेंगे. इसके तहत श्रद्धालुओं को राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी करायी जाएगी.

दर्शनीय स्थलों की 15 मिनट में हवाई सैर: इस हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा जबकि प्रति श्रद्धालु किराया 3,539 रुपये तय किया गया है. इस सुविधा के जरिये एक हवाई सफर का लुत्फ 5 श्रद्धालु उठा सकेंगे. इसकी भार सीमा 400 किग्रा. है. वहीं एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किग्रा. सामान के साथ सफर कर सकेगा. इसके अलावा श्रद्धालु गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे. यह दूरी 126 किलोमीटर की होेगी, जिसे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये तय किया गया है.

वाराणसी के नमो घाट से मिलेगी अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा:पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत 6 धार्मिक स्थलों से हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है. वहीं आने वाले समय में मांग के अनुरुप सेवा का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि श्रद्धालु वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे. यह दूरी 160 किमी की होगी. इसे 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है. इसी तरह श्रद्धालु लखनऊ के रमाबाई से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे.

आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने हैलीपेड का होगा इस्तेमाल: यह दूरी 132 किमी की होगी, जिसे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है, जबकि प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हैलीपैड से हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी. यह दूरी 157 किमी. की है, जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है. इसके साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हैलीपेड और आगरा में आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने हैलीपेड से सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा. यह दूरी क्रमश: 456 किमी. और 440 किमी. की होगी, जिसे 135 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 35,399 रुपये तय किया गया है.

ये भी पढ़ें- ये हैं रामलला के पुश्तैनी दर्जी, जानें इनके पास क्यों लंदन-अमेरिका से आ रहे प्रभु के कपड़ों के ऑर्डर

Last Updated : Jan 17, 2024, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details