लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को बारावफात का जुलूस निकाला जाएगा. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. इसके बीच बारावफात के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बारावफात के दिन मुस्लिम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया जाता है. इस मौके पर राजधानी के अमीनाबाद इलाके से बारावफात का जुलूस निकाला जाएगा. बारावफात के जुलूस को ध्यान में रखते हुए जुलूस वाले पूरे रास्ते पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ में निकाला जाएगा बारावफात का जुलूस - लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अमीनाबाद इलाके से बारावफात जुलूस निकाला जाएगा. इसको लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए लखनऊ पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात है. वहीं डीएम और एसपी खुद पूरे इलाके की देख-रेख में लगे हुए हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि पूरे इलाके को कई जोन और सेक्टरों में बांटा गया है. पुलिस के सभी आलाधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी संग वह खुद पूरे शहर का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू होने के बावजूद किसी भी हालात से निपटने को प्रशासन एकदम तैयार है.
जुलूस में उमड़ेगी भीड़
बारावफात के मौके पर भारी भीड़ उमड़ेगी. जुलूस की शुरुआत अमीनाबाद के झंडेवाला पार्क से होगी, जो ऐशबाग ईदगाह पर जाकर समाप्त होगी. प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रविवार को इस जुलूस के रूट में भी बदलाव किया गया है. फिलहाल बारावफात के मौके पर राजधानी लखनऊ में हालात नियंत्रण में हैं और प्रशासन के अधिकारी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.