लखनऊ: पिछले दो सालों में कोरोना की मार झेल रहे बाजारो में दिवाली त्योहार पर रौनक लौटी है. दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस त्योहार पर राजधानी लखनऊ के बाजार ग्राहकों से गुलजार दिखे. देश में महंगाई चरम पर है, इसके बावजूद लोगों में त्योहार का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की.
धनतेरस पर गुलजार दिखा लखनऊ का बाजार, 1700 करोड़ के पार कारोबार
कोरोना की मार झेल रहे बाजारों में धनतेरस के दिन रौनक दिखी. मंगलवार को धनतेरस के दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की. रात होते-होत 1700 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार हुआ.
धनतेरस पर राजधानी के बाजार में रौनक लौटी. बात सोना-चांदी की हो या बर्तन, गाड़ियों के शोरूम की, ग्राहक हर जगह नजर आए. मंगलवार की सुबह से ही लखनऊ की चौक बाजार, अमीनाबाद, उदयगंज, लाटूश रोड जैसे इलाकों में सुबह थोड़ा सन्नाटा रहा, लेकिन दिन ढलने के साथ ही बाजार की तस्वीर बदलने लगी. धीरे-धीरे खरीदारों का जमावड़ा लगने लगा और शाम होते होते इन इलाकों में कदम रखने तक के लिए जगह नहीं रही.
इसे भी पढ़ें-जानिए अयोध्या के लिए कितना खास है दीपों का यह त्योहार, यहीं से शुरू हुई थी दीपावली की परंपर
यह है अब तक की अनुमानित स्थिति
सेक्टर | अनुमानित कारोबार (रुपये में) |
सर्राफा | 400 से 450 करोड़ |
इलेक्ट्रॉनिक्स | 150 से 170 करोड़ |
ऑटोमोबाइल | 500 से 600 करोड़ |
जमीन और प्लॉट | 300 से 350 करोड़ |
बर्तन | 100 से 150 करोड़ |