लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटों में जोरदार बारिश (rainfall in uttar pradesh) हुई है. तीन-चार दिनों से चल रही बारिश की वजह से गली, मोहल्लों, स्कूलों आदि जगहों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. साथ ही नदियों के जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department uttar pradesh) ने रविवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है. लगातार हो रही बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है. ज्यादातर जिलों के अधिकतम तापमान 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस सामान्य से कम चल रहे हैं.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और इसके आस-पास के जिलों मे भारी से मध्यम बारिश (heavy rainfall alert today ) होने के आसार है.
बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 8.1 के मुकाबले 12.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि 60 प्रतिशत अधिक है. 1 जून से लेकर 30 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में 350.9 के सापेक्ष 183.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 48 प्रतिशत कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जून से 30 जुलाई तक 190.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 50 प्रतिशत कम है. बात करें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की, तो पश्चिमी यूपी में 173.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से 44 प्रतिशत कम है.
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सबसे अधिक बारिश हुई. यहां पर 149 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. बाराबंकी में 26.6 मिलीमीटर, बांदा में 20 मिलीमीटर, अंबेडकर नगर में 11 मिलीमीटर, अमेठी में 4 मिलीमीटर, अयोध्या में 27 मिलीमीटर, आजमगढ़ में 35 मिलीमीटर, बहराइच में 3 मिलीमीटर, बस्ती में 9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
इसके अलावा चित्रकूट में 10, गाजीपुर में 11 मिली मीटर, गोंडा में 12 मिलीमीटर, हरदोई में 3 मिलीमीटर, जौनपुर में 9, लखनऊ में 26, महाराजगंज में 16, प्रतापगढ़ में 26, प्रयागराज में 5, रायबरेली में 11, संत कबीर नगर में 6, संत रविदास नगर में 15, श्रावस्ती में 9, सिद्धार्थनगर में 24, आगरा और अलीगढ़ में 11, बदायूं 10, बागपत में 10, बिजनौर 15, बुलंदशहर में 14, इटावा में 8, गाजियाबाद में 14, हमीरपुर में 10, जालौन में 12, झांसी में 13, ललितपुर में 11, मेरठ मे 11, मुरादाबाद में 27, मुजफ्फरनगर 18, पीलीभीत में 23, संभल में 42 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
यह भी पढ़ें:कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पदक मिले, तो योगी आदित्यनाथ भी हुए गदगद
प्रमुख शहरों का तापमान
- शनिवार देर शाम को राजधानी लखनऊ में जोरदार बारिश हुई. वहीं, कुछ इलाकों में जलभराव होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान - मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है. यहां अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
- कानपुर नगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
- गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
- वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
- प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
- मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
- आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आगामी 4 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश जारी रहेगी. इस दौरान आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून उत्तर प्रदेश में सितंबर माह तक सक्रिय रहेगा. बीच-बीच में बारिश होती रहेगी ज्यादातर जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य तक पहुंचने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप