लखनऊः तौकते तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ है. इसका असर मंगलवार से ही देखने को मिल रहा है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. सुबह से कभी हल्की तो कभी तेज बारिश राजधानी वासियों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं तेज व कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
तौकते तूफान के कारण उत्तर प्रदेश कई जिलों में हुई झमाझम बारिश - affect of tauktae cyclone
बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इसमें सुल्तानपुर जिले में 28.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो सबसे ज्यादा है. इसके अलावा लखनऊ में 9.2 मिलीमीटर बारिश, फैजाबाद में 17 मिलीमीटर, हरदोई में 15.4 मिलीमीटर, मेरठ में 13 मिलीमीटर, बांदा में 14 मिलीमीटर, बहराइच में 13 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
पढ़ें-तौकते तूफान का असर: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान
सुल्तानपुर में हुई सबसे अधिक बारिश
बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इसमें सुल्तानपुर जिले में 28.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो सबसे ज्यादा है. इसके अलावा लखनऊ में 9.2 मिलीमीटर बारिश, फैजाबाद में 17 मिलीमीटर, हरदोई में 15.4 मिलीमीटर, मेरठ में 13 मिलीमीटर, बांदा में 14 मिलीमीटर, बहराइच में 13 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
लखनऊ में बारिश से रास्ते हुए जलमग्न
दिन भर हुई तेज बारिश के कारण राजधानी लखनऊ की कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. सबसे ज्यादा खराब स्थिति शहीद पथ की सर्विस रोड की हो गई. यहां पर जलभराव होने के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को भी राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में जरा चमक के साथ कहीं हल्की वह कहीं तेज बारिश हो सकती है. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार से धीरे-धीरे चक्रवात का असर कम होने से मौसम में परिवर्तन होगा.