लखनऊःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई तेज बारिश से नुकसान को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार से उसकी भरपाई और तुरंत मुआवजा देने की मांग की है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश में तेज बारिश से कई लोगों की मृत्यु हो गयी है, घर-संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. खेतीबाड़ी बर्बाद हुई है और शहरों में जल निकासी की व्यवस्था चौपट होने से जीवन दूभर हो गया है.