लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अतिवृष्टि के मद्देनजर राहत कार्य चलाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से प्रभावित लोगों को तत्परतापूर्वक राहत और मदद पहुंचाई जाए. मुख्यमंत्री ने जनहानि, पशुहानि और क्षतिग्रस्त मकानों का आंकलन करते हुए प्रभावितों को राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराने के लिए कहा है. साथ ही संबंधित जिलाधिकारी को तेज बारिश और फसल से हुए नुकसान का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.
बता दें, यूपी में बीते 3 दिनों से रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण कई स्थानों पर जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की हजारों एकड़ फसल जनमग्न हो गई है. आफत बनकर बरसी बारिश ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
पीलीभीत में बारिश का कहर