उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में बरसे मेघा, आज भी कई इलाकों में बारिश के आसार - यूपी में मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बारिश जारी है. मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी शहर पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Etv Bharat
यूपी में मौसम का हाल

By

Published : Aug 9, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Aug 9, 2022, 12:30 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई अन्य राज्यों में मानसून सक्रिय है. यूपी में सोमवार को 57 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिली. इस दौरान सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश सामान्य से 12% अधिक तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 73% अधिक रिकॉर्ड की गई. वहीं, संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो सामान्य बारिश 7.4 के सापेक्ष 10.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जो कि सामान्य से 39% अधिक है.

वहीं, संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 8 अगस्त तक सामान्य बारिश, 416 मिली मीटर के सापेक्ष 248 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई है. जो कि, सामान्य से लगभग 40% कम है.

इसे भी पढ़े-बारिश में महंगी हुई सब्जियां, जानें आज का भाव

इन जिलों में हुई जोरदार बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अमेठी 20.7, बांदा में 20.8, बाराबंकी 19.3, चित्रकूट 22, कानपुर 25, कौशांबी 23, लखनऊ 23, प्रतापगढ़ 24, सुल्तानपुर 32, उन्नाव 10, आगरा 39, अलीगढ़ 13, औरैया 60, बदायूं 14, एटा 27, इटावा 79, फिरोजाबाद 30, हमीरपुर 21, हापुर 17, जालौन 38, झांसी 12, ज्योतिबा फुले नगर 14, काशीराम नगर 11, महामाया नगर 37, मैनपुरी 27, मथुरा 14 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई इसके अलावा अन्य कई जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 9, 2022, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details