उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

15 जिलो में भारी बारिश व कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों को हाल

By

Published : Jul 15, 2023, 8:31 AM IST

यूपी में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. भारी बारिश के चलते गंगा और यमुना नदी का जलस्तर खतरे के पार चला गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने की वजह से शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के पार चला गया है. मिली जानकारी के अनुसार, जनपद अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, शामली, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 9 लोगों की, डूबने से चार व सर्पदंश से एक की मौत की सूचना आ रही है.

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 9.7 मिलीमीटर के सापेक्ष 9.7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य है, वहीं 1 जून से लेकर 14 जुलाई तक सामान्य बारिश 209 के सापेक्ष 236 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जोकि 13% अधिक है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 51 मिलीमीटर, कन्नौज में 55 मिलीमीटर, महाराजगंज में 33, इटावा में 50, कासगंज में 38, मैनपुरी में 63, मुरादाबाद में 58, संभल में 35, मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.




कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी
हल्की बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं आसपास के इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बिजली गिरने की संभावना है.


प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रही, कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई. दिन के समय धूप निकली, जिससे उमस वाली गर्मी शुरू हो गई. शाम के समय एक बार फिर बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ में सामान्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

कई जिलों में हल्की बारिश



गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आगरा का तापमान
मेरठ का मौसम



वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

प्रयागराज का मौसम
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने की वजह से आने वाले 7 दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की, कहीं मध्यम व कही भारी बारिश जारी रहेगी. इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावनाएं बनी हुई हैं. भारी बारिश व बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें.'

यह भी पढ़ें : यूपी में बाढ़, 17 जुलाई तक जनता एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

यह भी पढ़ें : Vegetable price in UP: टमाटर के साथ दूसरी सब्जियां हुईं महंगी, देखें पूरी रेट लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details