लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सामान्य बारिश 3.5 मिली मीटर के सापेक्ष 13.1 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 274% अधिक है. जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 4.1 के सापेक्ष 13.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 221% अधिक है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 2.4 मिली मीटर के सापेक्ष 13 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 441% अधिक है.
1 जून से अब तक बारिश 35% कम
संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 21 सितंबर तक सामान्य बारिश 719 मिली मीटर के सापेक्ष 466.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 35% कम है.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने हरदोई, कानपुर नगर व इसके आसपास के इलाकों में अत्यधिक बारिश का औरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग ने सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, औरैया, जालौन, झांसी तथा इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट
बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर अंबेडकरनगर गौतम बुध नगर बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया.
प्रतापगढ़ में हुई सबसे अधिक बारिश
बुधवार को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बारिश हुई. कुछ इलाकों में हल्की मध्यम व कुछ इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. राजधानी में बुधवार सुबह हल्की बारिश होती रही जो करीब 1 घंटे से ऊपर चलने के बाद दिन में बादलों की आवाजाही जारी रही रुक-रुक कर हल्की बरसात भी होती रही. पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़ में सबसे अधिक 71.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
इन जिलों में हुई बारिश
अमेठी 8, आजमगढ़ 14, बांदा 12, बाराबंकी 8, चंदौली 28, चित्रकूट 39, फतेहपुर 26, गाजीपुर 28, जौनपुर 24, कन्नौज 8, कानपुर 19, कानपुर देहात 10, कौशांबी 40 लखनऊ 10 मिर्जापुर 21, प्रतापगढ़ 71, प्रयागराज 32, रायबरेली 23, संत रविदास नगर 63, सोनभद्र 18, वाराणसी 53,आगरा 10,अलीगढ़ 10, औरैया 14, बदायूं 45, एटा 20, फिरोजाबाद 19, हमीरपुर 25, जालौन 27, झांसी 59, काशीराम नगर 27, ललितपुर 16, महामाया नगर 10, महोबा 20 मैनपुरी 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.3डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम में आद्रता अधिकतम 98% व न्यूनतम 85% रही मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ कहीं हल्की कहीं भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 31और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है वहीं अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.