उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मौसम अपडेट: प्रदेश में तीन दिन तक हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

By

Published : Jun 11, 2021, 10:25 AM IST

उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. मौसम विज्ञान विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

uttar pradesh weather update
उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून बारिश राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों को भिगो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 11 जून से मानसून ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार, रविवार व सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने तथा बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई है.

गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में जोरदार बारिश हुई है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बारिश व तेज हवाएं चलने से जहां मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं जगह-जगह जलभराव होने के कारण आम लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:योगी के सीएम बनने से लेकर दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों तक का सफर

गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गुरुवार को हुई जोरदार बारिश

गुरुवार को राजधानी लखनऊ में 35 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. कानपुर में एक 1.7 मिलीमीटर, बहराइच में 8.7 मिलीमीटर, प्रयागराज में 29 मिली मीटर, फैजाबाद में 12 मिलीमीटर, फुरसतगंज स्टेशन पर 37.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

इन जिलों में जारी की गई चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग द्वारा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, बरेली, बदायूं, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, औरैया, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, इटावा, औरैया, कन्नौज, शाहजहांपुर व इसके आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा व बिजली गिरने की संभावना जताई है.

बारिश के साथ चल सकती हैं तेज हवाएं

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून समय के पहले दस्तक दे रहा है. प्री-मानसून बारिश उत्तर प्रदेश में हो रही है. मानसून आने की वजह से 11 जून से 13 जून तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details