लखनऊ:उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून बारिश राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों को भिगो रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 11 जून से मानसून ने उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार, रविवार व सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने तथा बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई है.
गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में जोरदार बारिश हुई है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बारिश व तेज हवाएं चलने से जहां मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं जगह-जगह जलभराव होने के कारण आम लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:योगी के सीएम बनने से लेकर दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों तक का सफर
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.