लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ भारी तो कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने के अलावा बिजली कड़कने व कहीं कहीं बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में कई जगह जोरदार व कहीं हल्की बारिश हुई. पिछले कई दिनों से मौसम सूखा होने के कारण उमस भरी गर्मी से प्रदेशवासी व्याकुल थे. वहीं किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही थीं. मंगलवार को हुई बारिश ने फसलों के लिए संजीवनी बूटी का काम किया है. बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली.
यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.3 के सापेक्ष 7.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8 मिली मीटर के सापेक्ष 7.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 9% कम है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.01 मिली मीटर के सापेक्ष 8.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 35% अधिक है.
यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 48 घंटे तक झमाझम बारिश का अलर्ट. गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा बिजली गिरने की चेतावनी : बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 48 घंटे तक झमाझम बारिश का अलर्ट. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो की देर शाम तक जारी रही. बीच-बीच में तेज बारिश भी हुई. पिछले कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में मौसम सूखा होने तथा धूप निकलने से भीषण उमस भरी गर्मी से लखनऊ वास परेशान थे. इस वर्ष मानसूनी सीजन मे मंगलवार को पहली बार दिनभर बारिश हुई और मौसम सुहावना हो गया. मंगलवार को दिनभर बारिश होने से अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.