उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तापमान में दर्ज की जाएगी हल्की वृद्धि, बारिश की संभावना नहीं, जानिए अन्य जिलों का हाल - बारिश की संभावना नहीं

उत्तर भारत के राज्यों में सोमवार से मौसम में अचानक (Heavy drop in temperature due to rain) से बदलाव देखने को मिला है. यूपी के तमाम जिलों में बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 10:41 AM IST

लखनऊ :हिमालय पर्वत पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश (UP Weather) के साथ ही ओले भी गिरे. कुछ जगहों पर धूल भरी तेज हवाएं भी चलीं, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 5 से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई. जिससे सुबह व शाम के समय हल्की ठंडक का एहसास होने के साथ ही दिन में भी होने वाली गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिली है.

16 व 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई तेज बारिश तथा ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. तेज हवाओं तथा बारिश होने की वजह से खेतों में खड़ी धान की फसल जमीन में गिर गई, वहीं ओला गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं सबसे अधिक तापमान प्रयागराज जिले में 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है.

बारिश व हवाओं के चलते तापमान में आई भारी कमी

प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में काफी कमी देखने को मिली. जहां सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं मंगलवार को 6 डिग्री सेल्सियस कम होकर 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जोकि सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

आगरा का तापमान


कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी का तापमान



गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मेरठ का तापमान



प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

बारिश व हवाओं के चलते तापमान में आई भारी कमी



मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'हिमालय पर्वत पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में आज से मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : Lucknow Airport : खराब मौसम के कारण विमान सेवाएं हुईं प्रभावित, तीन उड़ानें करनी पड़ीं डायवर्ट

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में कई जगह आंधी पानी के साथ गिरे ओले, बिजली गिरने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details