लखनऊ :हिमालय पर्वत पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश (UP Weather) के साथ ही ओले भी गिरे. कुछ जगहों पर धूल भरी तेज हवाएं भी चलीं, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 5 से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई. जिससे सुबह व शाम के समय हल्की ठंडक का एहसास होने के साथ ही दिन में भी होने वाली गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिली है.
16 व 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई तेज बारिश तथा ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. तेज हवाओं तथा बारिश होने की वजह से खेतों में खड़ी धान की फसल जमीन में गिर गई, वहीं ओला गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं सबसे अधिक तापमान प्रयागराज जिले में 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है.
प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में काफी कमी देखने को मिली. जहां सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं मंगलवार को 6 डिग्री सेल्सियस कम होकर 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जोकि सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.