उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज आंधी ने आम बागवानों की उम्मीदों पर फेरा पानी

बुधवार को लखनऊ के मलिहाबाद फलपट्टी क्षेत्र में आई तेज आंधी से आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. तेज आंधी की वजह से आम वक्त से पहले ही टूटकर गिर गए.

तेज आंधी के बाद जमीन पर बिखरे आम
तेज आंधी के बाद जमीन पर बिखरे आम

By

Published : Apr 22, 2021, 1:13 PM IST

लखनऊ: मलिहाबाद फलपट‌्टी क्षेत्र में बुधवार रात आई आंधी से फलों के राजा कहे जाने वाले आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बागवानों की मानें तो वक्त से पहले आम टूट कर गिर गए जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

क्या कहते हैं बागवान?

मलिहाबाद आम बागवान मुशर्रफ अली ने कहा कि इस बार आम के पेड़ों पर बौर कम निकले थे. इसके बाद तमाम प्रकार के रोगों ने फसल को पहले ही काफी नुकसान पहुंचाया था. हम इस नुकसान से जैसे-तैसे उबरने की कोशिश कर ही रहे थे. लेकिन, बुधवार रात आई तेज आंधी ने रही-सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. उन्होंने कहा कि उनके लिए टूटे हुए आम का कोई महत्व नहीं है.

पढ़ें:लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस, लाएगी सांसों की 'संजीवनी'

एक अन्य आम व्यापारी प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि तेज हवाओं से पेड़ की डालें ही टूट कर नीचे गिर गईं. उन्होंने कहा कि पूरे बाग में गिरे हुए आम नजर आ रहे हैं. फलपट‌्टी क्षेत्र के आम बागवानों के मुताबिक आंधी से तबाह हुई फसल की भरपाई नहीं हो पाएगी.

आम बागवानों के चेहरे पर छाई मायूसी

आम बागवान कहते हैं कि नुकसान इतना बड़ा है कि भरपाई मुश्किल है. आम बागवान सुमित पाठक ने बताया कि कीटों से बचाव के लिए अभी-अभी कीटनाशकों का छिड़काव किया था. उम्मीद थी कि आम अच्छे आएंगे लेकिन आंधी ने सब कुछ तबाह कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details