लखनऊ:अंतिम दिन अप्रैल ने थोड़ी नरमी दिखाई और जाते-जाते अगले चार-पांच दिन तक हवा-पानी के संकेत दे गया. हालांकि, शनिवार को बांदा, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, 45 पार पारे की आग में जलते रहे, वहीं, आगरा में तापमान 45 के करीब रहा. जबकि लखनऊ के तापमान में चार डिग्री की गिरावट आई, लेकिन पहली बार पसीने वाली चिपचिपी गर्मी का अहसास लोगों को हुआ. वहीं, राजधानी लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इधर, आज लखनऊ में 37, आगरा में 37, प्रयागराज में 38, वाराणसी में 39 व कानपुर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
Weather Update: UP में आज से हो सकती है बारिश, मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, जानें अपने शहर का मौसम
अंतिम दिन अप्रैल ने थोड़ी नरमी दिखाई और जाते-जाते अगले चार-पांच दिन तक हवा-पानी के संकेत दे गया. वहीं, राजधानी लखनऊ, प्रयागराज समेत कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
news know the weather of your city UP Weather Forecast UP Weather Update जानें अपने शहर का मौसम UP में अभी और झुलसाएगी गर्मी Heatwave warning western areas suffering from heat तपिश से बेहाल यूपी 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा up crossed 40 degrees UP Meteorological Department यूपी मौसम विभाग know the weather of your city Heat will scorching more in UP Lucknow latest news etv bharat up news UP Weather Update तपिश से बेहाल यूपी unhappy heat temperature of up uttar pradesh Weather Update up Weather forecast