लखनऊ:उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. तापमान लगभग 40 से 44 डिग्री के इर्द-गिर्द घूम रहा है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. भीषण गर्मी से इंसान के साथ-साथ पशु-पक्षी भी व्याकुल हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के निवासियों को और भी प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, 29 व 30 अप्रैल को तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हीटवेव चलती रहेगी. वहीं, आज लखनऊ में 44, आगरा में 44, प्रयागराज में 45, वाराणसी में 43 व कानपुर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...
Weather Update: UP में अभी और झुलसाएगी गर्मी, टूट सकता है 23 साल का रिकॉर्ड - know the weather of your city
यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान में हुई वृद्धि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही लू ने लोगों की परेशानियां और भी बढ़ा दी हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.
वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ. सीएम नौटियाल कहते हैं कि पारे में जितनी तेजी से बढ़ने की प्रवृत्ति नजर आ रही है, उसे देख कर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पारा अभी दो-तीन दिन तक बढ़ेगा. पारा 44 डिग्री तक तो रहेगा, लेकिन स्थानीय कारण सक्रिय हुए तो 45 डिग्री तक भी जा सकता है. यदि ऐसा हुआ तो लखनऊ में 23 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा. इससे पहले 30 अप्रैल 1999 को पारा 45 डिग्री दर्ज हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप