उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update: UP में अभी और झुलसाएगी गर्मी, जानें अपने शहर का मौसम

यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान में हुई वृद्धि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही लू ने लोगों की परेशानियां और भी बढ़ा दी हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.

Weather Update
Weather Update

By

Published : Apr 28, 2022, 7:18 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. तापमान लगभग 40 से 44 डिग्री के इर्द-गिर्द घूम रहा है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. भीषण गर्मी से इंसान के साथ-साथ पशु पक्षी भी व्याकुल हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के निवासियों को और भी प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 28, 29 और 30 अप्रैल को तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में 27 से लेकर 30 तारीख तक हीटवेव चलती रहेगी. वहीं कुछ स्थानों पर 29 अप्रैल को धूल भरी आंधी व चमक के साथ हल्की छीटे पड़ने की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगरा, प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, झांसी जिले में आने वाले दो-तीन दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. लखनऊ में 41, आगरा में 44, प्रयागराज में 45, वाराणसी में 44 व कानपुर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा. आइए डालते हैं यूपी के मौसम पर एक नजर...

मौसम अपडेट

प्रमुख शहरों के तापमान

बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. वहीं, 29 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने के साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details