लखनऊ:राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में हीट वेव का कहर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में एक-दो फीसदी की वृद्धि होने के साथ ही दिन में गर्म हवाएं चलेंगी. मार्च से ही शुरू हुई भीषण गर्मी अप्रैल के पहले सप्ताह से ही चरम पर पहुंच गई है. दिन में चलने वाली हवाएं लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर रही हैं. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हाल फिलहाल में प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण गर्मी से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. गर्मी से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे और तेज धूप खिलेगी तो वहीं, अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर:गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.